ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट आम आदमी पार्टी अर्की विधानसभा की कमेटी का गठन किया गया है।जिसमें जीत राम शर्मा को पार्टी ने अर्की के अध्यक्ष की कमान सौंपी जबकि सुरेश तंवर को संगठन मंत्री बनाए गए।इसके अलावा यूथ विंग की कमान हरीराम को और महिला विंग की कमान अंजना को और अंकिता राठौर को महिला विंग की संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।जीतराम शर्मा ने कहा कि जो ज़िम्मेवारी मुझे दी है उसका मैं पूरी लगन और निष्ठा से निभाऊँगा।जल्द ही एससी विंग, किसान विंग,अल्पसंख्यक विंग,ओबीसी विंग,रक्षक विंग व अन्य विंग्स का गठन कर लिया जाएगा व घर घर जा कर दिल्ली मॉडल को लोगों की सामने रख कर पूरी अर्की विधानसभा में मेम्बरशिप अभियान चलाया जाएगा।
