ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौज करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनू सुपुत्र देवीराम गांव पंजीणा (सेवडा चंडी) ने अपनी शिकायत में कहा है कि 12 दिसंबर को जब वह चंडी से पजीणा अपने घर की ओर जा रहा था तो समय करीब 10 बजे जब यह सरायली गांव में पहुंचा तो धर्मपाल सुपुत्र नंतराम गांव सरायली (सेवडा चंडी) ने हाथ में डंडा लेकर उसका रास्ता रोका तथा उसके साथ गाली गलोच करते हुए डंडे से उसके साथ मारपीट की।इस मारपीट से उसे बाई बाजू मे चोट आई है।मारपीट के बाद धर्मपाल ने उसे धमकी दी कि यदि वह थाने में मामला दर्ज करने गया तो वह उसे जान से मार देगा।पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 341,323,504,506 के तहत मामला दर्ज किया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
