शिमला मंडी नेशनल हाइवे पर चमाकडी पुल के पास एक टैक्सी चालक की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट   पुलिस थाना दाडलाघाट के तहत शिमला मंडी नेशनल हाइवे पर चमाकडी पुल के पास एक टैक्सी चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।मृतक टेक्सी चालक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र विशन दास निवासी नगरोटा सूरियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।हालाकि टेक्सी चालक को स्थानीय लोगों की मदद से आरएच बिलासपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।टेक्सी में सफर कर रहे मुशेफ शेख ने पुलिस को बतया कि वह अपनी पत्नी के साथ शिमला मनाली घूमने के लिए चंडीगढ़ से टैक्सी नंबर  PB01C3759 किराए पर ली थी टैक्सी चालक ने अपना नाम सुरेश कुमार बताया तथा आज जब वो इसकी पत्नी टैक्सी से शिमला से मनाली के लिए चले तब सुरेश कुमार टैक्सी को चलाता हुआ चमाकड़ी पुल पहुंचा वहां पर एक जगह ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी इस बीच ड्राइवर का सिर उसकी सीट पर बाई तरफ लुढ़क गया।स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने उसे आरएच बिलासपुर ले जाया गया,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।दाडलाघाट पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page