ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा की महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता सुधार सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष बीडीसी कुनिहार जगदीश ठाकुर ने की।बैठक में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट,रौडी (धार) एवं बरायली के किसानों व वरिष्ठ नागरिकों तथा युवाओं ने भाग लिया।सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा उप चुनाव से पहले दाड़लाघाट में बीडीओ कार्यालय व अन्य कार्यालयों खोलने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थी तथा उपचुनाव के दौरान भिन्न-भिन्न सभाओं में आम लोगों को आश्वासन भी दिया गया था कि चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद दाड़लाघाट में बीडीओ कार्यालय की अधिसूचना कर दी जाएगी।परंतु यहां के लोगों को उस समय एक सदमा लगा जब सरकार द्वारा इस बीडीओ कार्यालय खोलने पर गहरी आपत्ति जताई गई,जो कि बहुत ही निंदनीय है।प्रदेश सरकार के उसी आदेश के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था तथा अन्य कार्यालयों के बारे में अधिसूचना जारी की गई,परंतु न तो दाड़लाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ताले खुले और बीडीओ कार्यालय को भी नदारद करना यहां के मतदाताओं के साथ भारी भेदभाव है।बैठक में नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी से भी आग्रह किया कि इस मसले को प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाए,ताकि इलाका वासियों को इससे सुविधाएं प्राप्त हो सके।बैठक में जगदीश ठाकुर,राजेश गुप्ता,मोहन सिंह ठाकुर,सोहन लाल ठाकुर,लाला शंकर,मनसा राम,प्रेम केशव,मनोज गौतम,सत्य प्रकाश शर्मा,महेंद्र सोनी,दीपक गजपति,कमलेश शर्मा,प्रेमलाल ठाकुर,रोशन ठाकुर,बालक राम,राम दत्त ठाकुर,कमलेश शर्मा,राजेश शर्मा,प्रेम गौतम,तिलकराज,उमेश,प्रेम,ललित गौतम,जय सिंह ठाकुर,बाबू राम शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।