सरकार पैंशनरो की मांगों को जल्द से जल्द करे पूरा-गोपाल दास वर्मा ।

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़

अर्की,हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पुर्व वरिष्ठ नेताओं ने आज कुनिहार में एक प्रैस वार्ता आयोजित की, जिसमे महासंघ के पुर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा तथा पुर्व प्रदेश सयुंक्त सचिव व मण्डी जिला के पुर्व अध्यक्ष व भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ हिमाचल प्रदेश के महामंत्री इंद्र पाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में प्रदेश के पैशनरो की लम्बे समय से चली आ रही प्रमुख मांग 65,70,75,व80 वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मुल पैन्शन में जोड़े जाने व 4,9,14, के वितिय लाभ को कर्मचारियो व पैन्शनरो को दिये जाने,पथ परिवहन के सेवा निवृत कर्मचारियों को मासिक पैन्शन का स्थायी भुगतान किये जाने व पैन्शनरो के लिये सयुंक्त सलाहकार समिति का गठन किये जाने की मांग की।

गोपाल दास वर्मा ने कहा कि प्रदेश के 1.5लाख पैन्शनरो की इन प्रमुख मांगो को जंहा पुर्व की कांग्रेस सरकार 5 वर्षो तक कोरे आश्वाशन देकर टालती रही,तो वन्ही वर्तमान सरकार भी 4 वर्षो से टालमटोल की नीति ही अपना रही है।इससे पैशनरो में भारी रोष ब्याप्त है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री ने 29 दिसंबर 2019 को पालमपुर के अधिवेशन में 2 महीने में जेसीसी के गठन की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नही की। मुख्यमंत्री ने 2018 में सुन्दरनगर के समेलन में 65,70,75,व 80 वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मुल पैशन में दिये जाने को कहा था जो आज तक नही दिया गया। उन्होने सरकार से सवाल किया की क्या सरकार इस वर्ग से भी सड़को पर धरना प्रदर्शन करवाना चाहती है। गोपाल दास वर्मा तथा इन्दर पाल शर्मा ने सरकार से कर्मचारियो के लिये पुरानी पैशन स्कीम लागू किये जाने,प्रदेश के 25 हजार आउटसोर्स कर्मियो के लिये स्थाई नीति बनाकर उन्हे नियमित किये जाने,करुणामुल के सभी प्रार्थियो को एक मुस्त रेगुलर किये जाने की भी मांग की।इस अवसर पर विश्वविद्यालय से सेवा निवृत डिप्टी रजिस्ट्रार एम एल भारद्वाज,विद्युत बार्ड से ओंम प्रकाश भारद्वाज,ग्रामिण विकास से सेवा निवृत बीड़ीओ हेतराम ठाकुर,शिक्षक संघ से शंकर सिंह,वन विभाग से केसी शर्मा,राजिंदर धीमान,मैडिकल से मनी राम,कोआपरेटिव से असिस्टेंट रजिस्ट्रार वीरेंदर धवन,पुलिस से चेत राम ठाकुर,ओंम प्रकाश गर्ग,आरपी जोशी,पथ परिवहन से सुरेश शर्मा,मोहन लाल जोशी उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page