ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट एसडीएम अर्की ने अंबुजा सीमेंट कंपनी को बोरवेल लगवा कर गांव वालों को पानी मुहैया करवाने के आदेश पारित किए हैं।गौर रहे कि गत दिनों गांव कून,सूलग,सढयारु व सरडमरास के प्रभावित किसानों ने सभा के अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अगुवाई में एसडीम अर्की से शिकायत की थी कि अंबुजा कंपनी के खनन के कारण उनके पेयजल तथा सिंचाई के जलस्रोत सूख गए हैं।एसडीएम अर्की ने शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इन गांवों का दौरा किया और यहां के जलस्रोत तथा प्रदूषण की स्थिति का जायजा लेने के बाद गांव वालों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वे उनकी समस्याओं का निदान करने जा रहे हैं।अंबुजा कंपनी को दिए गए आदेशों में कहा गया है कि कंपनी ग्राम पंचायत रौड़ी की सहमति से प्रभावित गांव की चार बावड़ियों के किनारे बोरवेल लगवाए और उन्हें बिजली का कनेक्शन मुहैया करवाकर जल शक्ति विभाग दाड़ला को हस्तांतरित करें।आदेशों में कंपनी को यह भी कहा गया है कि इन बोरवेल से पानी लिफ्ट करके गांव की सूख चुकी बावड़ियों और सिंचाई के साधनों में डाला जाए जो बावड़ियों से जुड़े हो ताकि स्थानीय गांव के किसानों को पेयजल और सिंचाई के पानी की आ रही समस्या को दूर किया जा सके।एसडीएम द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी आदेश दिए गए हैं कि बोर्ड गांव रौडी के अंदर पंचायत प्रधान की सहमति से कम से कम 2 स्थानों पर प्रदूषण मापक यंत्र तुरंत लगाएं और उनके सैंपल रिपोर्ट दे।इन आदेशों का सभी प्रभावित किसानों ने जोरदार स्वागत किया है और समस्याओं को गंभीरता से लेने हेतु धन्यवाद भी किया है।आभार जताने वालों में श्यामलाल,हरीश कुमार,हरिराम,दयानंद,चेतराम शर्मा,,बुद्धि राम शर्मा,संतराम,राजकुमार,विनय शर्मा,अजय शर्मा,मनोहर सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।