ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-कुठाड के नजदीक बुधार पंचायत के अंतर्गत ग्राम रामपुर में श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सावित्री देवी एवं गणेशदत्त शर्मा ने अपनी स्वर्गीय माता इंद्रु देवी के चतुरवार्षिक श्राद्ध के अवसर पर किया है।
आयोजनकर्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि इस कथा के श्रवण के लिए रामपुर ग्राम के एवं उसके आसपास के सैकड़ों लोग प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं। कथावाचक आचार्य मनीराम शास्त्री चंडी वाले अपनी मधुर,सरस एवं ओजस्वी वाणी से कथा पंडाल में उपस्थित सभी भक्तजनों को प्रतिदिन इस भागवत पुराण कथा के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न दिव्य महिमाओं का बखूबी रसास्वादन करवा रहे हैं।
आज पांचवें दिन कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान श्री विष्णु जी ने द्वापर युग में बाल रूप में कंस की कारागार मथुरा में मां देवकी के गर्भ से भाद्रपद की अष्टमी,बुधवार को रेवती नक्षत्र में रात 12:00 बजे कृष्ण के रूप में जन्म लेकर के बाद में कंस एवं राक्षसों रुपी बुराई का विनाश किया।
इस अवसर पर बाल रूप में कृष्ण जी को झांकी के रूप में पंडाल में बड़े बखूबी एवं मनमोहक तरीके से प्रदर्शित किया गया, जिससे मंत्र मुग्ध होकर उपस्थित भक्तजन कृष्ण जन्म पर खूब नाच गान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस कथा के उपरांत प्रतिदिन सभी को नारायण सेवा के रूप में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। इस पावन भागवत पुराण कथा को बुधवार 13 नवंबर को यज्ञ में पूर्णआहुति के उपरांत विराम दिया जाएगा।