ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन प्रधान हेमेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सर्वसम्मति से कई मांगों को उठाया गया। प्रमुख मांगों में विद्युत बोर्ड के 75 वर्ष से अधिक आयु वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को राज्य सरकार के पेंशनरों की तर्ज पर बकाया एरियर शीघ्र प्रदान करने की अपील की गई।
सदस्यों ने विद्युत बोर्ड द्वारा 28 अक्टूबर 2024 को पे, डीए और पेंशन जैसी सुविधाओं के आबंटन के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। इस अवसर पर रिटायर हुए 7 नए सदस्यों ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की, और सभी सदस्यों ने अपने जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) भी विद्युत बोर्ड में जमा करने के लिए वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सौंपे।
बैठक में प्रधान हेमेंद्र गुप्ता के साथ सुशील गांधी, देशराज शर्मा, गोपाल वर्मा, मालती पुरी, राजेंद्र पाल, नरपत राम और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।