ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट नागरिक सुरक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के प्रशिक्षण केंद्र कोटली मैदान में हिमाचल होम गार्डस का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया।11 वीं वाहिनी अर्की द्धारा मनाए गए इस स्थापाना समारोह के अवसर पर जिला सोलन के कमांडेंट डा.शिव कुमार मुख्यातिथि रहे।उन्होने कहा कि होम गार्डस के जवान हर सामाजिक आपदा के समय समाज के साथ खडे़ रहते हैं।यही नहीं चाहे यातायात व्यवस्था की बात हो चाहे अन्य किसी भी प्रकार का दायित्व हो होम गार्डस सदैव अपना कर्तव्य बखूबी निभाती है।इस अवसर पर 11वीं वाहिनी के जवानो ने मार्च पास्ट के बाद आपदा प्रबंधन सहित अन्य रैस्कयू आॅपरेशन के बारे में प्रैक्टिकल रूप से जानकारी दी।इसके अतिरिक्त रस्सा कस्सी सहित अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की गईं।इसके साथ ही होम गार्डस के बैंड ने पहाड़ी गीेतों तथा देश भक्ति के गीतों की धुनें निकाल कर दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर पूर्व कमांडेंट मनोहर लाल शर्मा,कंपनी कमांडर सोहन लाल,चंद्रशेखर शर्मा,रामकिशन,बलदेव शर्मा,बीटीसी इंचार्ज योगेंद्र गौतम सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।