ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-अर्की अर्की की ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन उप मंडल अधिकारी अर्की नागरिक शहजाद आलम के माध्यम से सौंपा गया।जिसमें उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बिना एम फार्म व बिना रायल्टी काटकर उनका भुगतान किया जाता था परंतु अब विभाग द्वारा यह फरमान जारी किया गया है कि बिना एम फार्म कोई भी पेमैंट ठेकेदार को नहीँ दी जायेगी।जिस कारण ठेकेदारों के लाखों के बिल विभाग के पास भुगतान के लिए पड़े हैं।ठेकेदारों का यह भी कहना है कि पहले उनसे विभाग द्वारा 12% जीएसटी लिया जाता था परंतु अब उसे बढ़ाकर 18% करने का सरकार विचार कर रही है।वह गलत है।क्योंकि ठेकेदार पहले से ही 12% जीएसटी बड़ी मुश्किल से अदा कर रहे हैं।उन्होंने मांग की है कि उनकी इन मांगों को अतिशीघर पूरा किया जाए तथा इन मांगों को विधानसभा सत्र में पूरा किया जाए।ताकि सभी ठेकेदारों को पूरे हिमाचल में सभी कार्य बंद करने हेतु विवश न होना पडे।इस अवसर पर ठेकेदार एसोसिएशन अर्की के सभी सदस्य मौजूद रहे।