ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजु देवी,पत्नी देवी सिंह,निवासी गांव दसेरन (भराड़ीघाट) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सोमा देवी घास काटने गए हुए थे जब यह दोनो घास लेकर पावरा घाट नजदीक पंचायत घर भराड़ीघाट के पास पंहुची तो बिलासपुर की तरफ से एक गाड़ी नंबर एचपी-64-बी-0642 जिसे चालक मुकेश पुत्र बलदेव राज गांव कल्लर जेरी डा भराड़ीघाट चला रहा था।उन्होंने बताया कि चालक तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था जिसने इसके साथ घास लेकर चल रही सोमा देवी को जोरदार टक्कर मार दी।जिस कारण उसके माथे पर चोटे आई व कान व मुंह से खुन निकलने लगा।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि चालक के खिलाफ तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।