ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठनात्मक जिला दाड़लाघाट की कार्यकारणी 2021-2024 के चुनाव हेतु सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट में आम सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रान्त महामंत्री विनोद सूद मुख्यातिथि रहे जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला शिमला सतविंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष जिला शिमला संजय झा बतौर चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे।इस दौरान आम सभा में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला दाड़लाघाट के त्रिवर्षीय चुनाव पर्यवेक्षक व सोलन विभाग संगठन प्रमुख नरेन्द्र कपिल ने चुनावी प्रक्रिया को संम्पन्न करवाया।सर्वसम्मति से संगठनात्मक जिला के अध्यक्ष के लिए शंकर देव शर्मा को चुना गया।जबकि ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमारी सुमन बट्टू,जिला मंत्री प्रदीप चंदेल,संगठन मंत्री अमर देव शर्मा व कोषाध्यक्ष तेजेन्द्र शर्मा को दायित्व दिया गया।जबकि अन्य कार्यकारणी के लिए ज़िला अध्यक्ष को अधिकार दिया गया।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शंकर देव शर्मा ने कहा कि शिक्षक महासंघ हिमाचल के सभी शिक्षक वर्गों की मांगे सरकार के समक्ष उचित मंच पर उठाता रहा है।भविष्य में जिले का नेतृत्व करते हुए संगठन के प्रति निष्ठावान रहूंगा।आम सभा मे मुख्यातिथि विनोद सूद ने भी विचार रखे।इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के विभिन्न स्थानों से आए सदस्य मौजूद रहे।