ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार शर्मा पुत्र दिनेश कुमार शर्मा गांव ललाहणा भराड़ीघाट ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपनी जमीन पर डंगे का काम कर रहा था तो उसके गांव के जितेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र गीताराम शर्मा ने उसे तथा लेबर के उसके परिवार को वहां काम करने से रोका और इसका गला पकड़ा,गाली गलौज की और जब उसकी माता जी बीच में रोकनें आई तो उन्हें भी पत्थरों के ऊपर धक्का दिया और इसके मुंह पर मुक्के मारे। जितेन्द्र कुमार ने उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।मारपीट में उसे काफी चोटे आई है, उसे और उसके परिवार को जितेन्द्र कुमार से खतरा है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।