अमृतधारा दुग्ध उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति दाड़लाघाट ने दुग्ध एकत्रीकरण तथा वितरण हेतु अपना नया वाहन किया लांच।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट   सब उपमंडल के अंतर्गत अमृतधारा दुग्ध उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति दाड़लाघाट ने दुग्ध एकत्रीकरण तथा वितरण हेतु अपना नया वाहन लांच किया।नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर दिनेश राणा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।सर्वप्रथम नाबार्ड से आए सीजेएम दिनेश राणा,डीजे एमबीआर प्रेमी,डीडीएम अशोक कुमार ने पूजा अर्चना की।तत्पश्चात दिनेश राणा ने हरी झंडी दिखाकर दुग्ध वितरण वाहन का उद्घाटन किया।उन्होंने बताया कि यह वाहन अमृतधारा दुग्ध उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति इस वाहन की सहायता से अपना वार्षिक टर्नओवर निश्चित रूप से बढ़ा सकती हैं।बता दें की इस वाहन की खरीद हेतु 50% अमृतधारा दुग्ध समिति द्वारा वहन किया गया और 50% की सहयोग राशि नाबार्ड ने  अदा की।अमृतधारा दूध उत्पादन समिति के प्रधान शांता शर्मा ने बताया कि उनकी इस समिति के साथ 320 परिवार जुड़ चुके हैं जो जिन्होंने दुग्ध उत्पादन को अपना आजीविका का साधन बनाया है।उन्होंने बताया कि समिति का वार्षिक टर्नओवर ₹ 86 लाख का हो गया है।समिति के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रेनू ठाकुर ने बताया कि अभी तक वह 800 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन कर रही हैं,उनका लक्ष्य इसे तीन गुना बढ़ाने का है।उन्होंने बताया कि वह घर घर फीड पशु चारा साइलेज पहुंचा रहे हैं जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो रही है।अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र गांधी ने महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।इस मौके पर समिति के संचालक एवं प्रधान शांता शर्मा,चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रेनू ठाकुर,सदस्य सुलोचना,सुमन,कांता ठाकुर,कृष्णा,रूपा ठाकुर इत्यादि शामिल रही।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page