ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,वीरवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में नशा निवारण पर जागरूकता सत्र और रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आचार्य अक्षय शुक्ला रहे। जिन्होंने बच्चों को नशे की बूरी लत से दूर रहने और दूसरों को भी दूर रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा नशे की रोकथाम और युवाओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम आधिकारी डॉ जेपी शर्मा ने बताया कि ऐसे जागरूकता अभियान पहले भी हुए हैं और भविष्य में भी जारी रहेंगे।