ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,चंडी (अर्की) क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी तुलसीराम ने राजकीय उच्च विद्यालय पकौटी (बांजण) को गोद लिया है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा चलाए गए विद्यालय संरक्षक अभियान के तहत उठाया गया है,जिसका उद्देश्य नामांकन वृद्धि,लिंगानुपात ठहराव और ड्रॉपआउट रोकना है।
तुलसीराम ने कहा मेरा परिवार इस संस्था से कई दशकों से जुड़ा है। मेरे पिता ने विद्यालय को भूमि दान की थी और मैं भी इस विद्यालय की उन्नत्ति के लिए हरसंभव मदद के लिए वचनबद्ध हूँ। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नैतिक शिक्षा भी दें, क्योंकि आज के समाज में नैतिकता की कमी नजर आ रही है।मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने तुलसीराम का धन्यवाद किया और कहा आप जैसे व्यक्तित्व का सहयोग पाठशालाओं की उन्नत्ति में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति उच्च व प्राथमिक पाठशाला के अध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस पुनीत कार्य के लिए अपना समर्थन दिया।