
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,रामलीला क्लब सरयांज द्वारा 13 अक्टूबर को दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। क्लब के प्रधान गौरव ठाकुर ने बताया कि इस उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीत चंदेल करेंगे। सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक राजेश भाटिया,मुकेश शर्मा, शालू धीमान और अर्की के प्रसिद्ध पहाड़ी कॉमेडियन नितेश शर्मा शिरकत करेंगे।

क्लब द्वारा दशहरा उत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज में होगा।





