ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की कॉमर्स सोसायटी द्वारा “टैली और डाटा साइंटिटिस्ट” विषय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करवाया गया। यह प्रोग्राम महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में आईटीआई अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट से टैली ट्रेनर राज कुमार गुप्ता,ट्रेनर डाटा साइंटिस्ट मोनिका चंदेल और प्रोजेक्ट ऑफिसर दलीप शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
वक्ताओं ने टैली और डाटा साइंटिस्ट के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। वक्ताओं द्वारा टैली कोर्स और डाटा साइंटिस्ट कोर्स की भी विस्तृत जानकारी दी गई और यह भी बताया गया की इच्छुक विद्यार्थी आईटीआई दाड़लाघाट से यह कोर्स कर सकते है। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए जानकारी दी की इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम से उन्हें टैली और डाटा साइंटिस्ट की फील्ड से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई। कॉमर्स सोसायटी के अध्यक्ष सहायक आचार्य पुनीत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉमर्स सोसायटी विद्यार्थी हितों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजित करवाती रहती है। इस अवसर पर विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कॉमर्स सोसायटी की मेंबर डॉ भावना आजाद भी इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में मुख्य रूप से शामिल रही।