ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला के तीसरे दिन रामलीला के मंचन का शुभारंभ वंदना से हुआ । जानकारी देते क्लब के निदेशक हेमेंद्र गुप्ता व प्रधान अजय रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान राम-लक्ष्मण का मुनि विश्वामित्र के साथ जनकपुरी जाना,सीता स्वयंवर, राम- परशुराम संवाद, राम-सीता विवाह, दशरथ का इच्छा इजहार सहित अन्य दृश्य मंचित किये गए।
जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । उन्होंने बताया कि पुरानी परंपरा के अनुसार रामलीला के मंचन के दौरान हर दिन एक मुख्यतिथि को बुलाया जाता है । रामलीला के दूसरे दिन बार एसोसिएशन अर्की के प्रधान व उपप्रधान जोगेंदर ठाकुर व अनूप चौहान ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की व रामलीला के सफल मंचन हेतु आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के बदलते परिवेश में रामलीला क्लब अर्की द्वारा रामलीला के मंचन के माध्यम से सभी एक लड़ी की तरह जोडकर रखना आपसी भाईचारे का प्रतीक है व बच्चों को भी रामायण से हमारे पवित्र ग्रंथों के बारे में जानकारी मिलती है । इस अवसर पर रामलीला क्लब द्वारा मुख्यतिथियों को सम्मानित किया गया । मुख्यताथि द्वारा आयोजकों को 31सौ रूपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि हर दिन होने वाली रामलीला के पश्चात उससे संबंधित प्रश्न उपस्थित दर्शकों से पूछा जाता है तथा पर्ची के माध्यम से प्रश्न का सही उत्तर देने वाले विजेता को उस दिन के मुख्यतिथि द्वारा पर्ची निकालकर ईनाम दिया गया । उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस कार्यक्रम में बढ-चढकर भाग लेने व कार्यक्रम की शोभा बढाने का आवाहन किया है । इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।