ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट सब उपमंडल के अंर्तगत अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउडेशन बागा द्वारा आईजीएमसी शिमला के सहयोग से बागा सीमेंट वर्कर्स के ओएचएस सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी समाजिक दायित्व की पूर्तता की।इस मौके पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन बागा सीमेंट वर्क्स के इकाई प्रमुख विवेक माथुर द्वारा मानव संसाधन प्रमुख राजेश जम्बाल,आईजीएमसी की डाक्टर पायल विज एवं ओएचएस सेंटर के प्रभारी डाक्टर अजर खान के उपस्थिति में किया गया।इकाई प्रमुख विवेक माथुर ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य एवं मानव सेवा है जिससे जरूरतमदं व्यक्ति को समय पर रक्त की प्राप्ति हो सके।आईजीएमसी की डाक्टर पायल विज ने कहा कि रक्तदान शिविर सफल रहा एवं लोगों में कोविड-19 के पश्चात भी काफी उत्साह नजर आया।अल्ट्राटेक द्वारा समुदाय में रक्तदान हेतु जागरूकता पैदा की गई है वह निसन्देह सराहनीय है।अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउडेशन के समाजिक दायित्व के प्रभारी कुलीन देशमुख द्वारा बताया गया कि शिविर में कुल 114 लोगों ने रक्तदान हेतु अपना नामांकन करवाया जिसमें 82 लोग रक्तदान हेतु डाक्टर पायल विज के अनुसार उपयुक्त पाये गये।रक्तदान शिविर में ओएचएस सेंटर के कपिल,मनोज राय एवं आईजीएमसी शिमला से पधारे सदस्यों का सरहानीय सहयोग रहा,जिसके परिणाम स्वरूप रक्तदान शिविर सफल हुआ।