ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट दाड़लाघाट में पूर्व सैनिक लीग दाड़लाघाट भराड़ीघाट की बैठक लिग के प्रधान हीरालाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में लीग के सदस्य रिटायर्ड सूबेदार संतराम गांव सूरजपुर डाकघर पीपलूघाट तहसील अर्की की अचानक मृत्यु होने पर शोक प्रकट किया गया।बैठक में इस बात पर शोक प्रकट किया गया कि पूर्व सैनिकों को आकस्मिक मौत होने के पश्चात वैसा सम्मान नहीं दिया गया जैसा एक शहीद सैनिक को दिया जाता है,जबकि एक सैनिक अपनी पूरी जवानी देश की रक्षा के लिए न्योछावर कर देता है अतः उसे सेवानिवृत्ति के बाद अचानक मृत्यु होने पर वैसा ही सम्मान मिलना चाहिए।हीरालाल ने कहा कि सूबेदार संतराम की 18 नवंबर 2021 को आईजीएमसी शिमला में अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई।उन्होंने स्टेशन हेड क्वार्टर शिमला दिवंगत सैनिक को अंतिम यात्रा के समय गार्ड ऑफ ऑनर देने की गुजारिश की।इस बारे सोलन मेजर धवन,कसौली स्टेशन हेड क्वार्टर कर्नल कमांडेंट केवी सिंह को भी फोन पर अवगत करवाया लेकिन हमें कहा गया कि इस बारे हम आपकी कोई हेल्प नहीं कर सकते।उन्होंने सरकार से इस बारे गुजारिश की है कि पूर्व सैनिकों को शहीद सैनिकों की भांति सम्मान मिलना चाहिए।बैठक में हीरालाल,लीग के पूर्व प्रधान सूबेदार बीआर भाटिया,नायक,जमनादास,हवलदार नथुराम,सोहन लाल,धनीराम तथा कई अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।