एसडीएम अर्की ने अम्बुजा कंपनी से हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर ग्राम पंचायत रौडी के विभिन्न गांव का लिया जायजा,कंपनी प्रबंधन को लगाई फटकार।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट//(राजेश/आशीष)    दाड़लाघाट में अम्बुजा सीमेंट प्लांट के साथ लगती ग्राम पंचायत रौड़ी के कई गांव काफी समय से वायु प्रदूषण व पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है।इस समस्या को लेकर अम्बुजा सीमेंट कम्पनी से प्रभावित किसान सभा के अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत के गांव
कुन,सूलग,शढयारु,सरडमरास के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अर्की शहजाद आलम से मिला था व उन्हें वायु प्रदूषण व पानी की समस्या से अवगत करवाया था।रौड़ी पंचायत के लोगों की समस्या को देखते हुए एसडीएम अर्की शहजाद आलम ने आज यहाँ के विभिन्न गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।वहीं उन्होंने अम्बुजा कम्पनी परिसर में पहुंचकर कम्पनी प्रबंधन को फटकार लगाई।अम्बुजा सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसान सभा के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि रौड़ी पंचायत के कुन,सूलग,शढयारु,सरडमरास गांवों के लोगो की समस्याओं का जायजा लेने के लिए एसडीएम अर्की ने मौके का जायजा लिया।शर्मा ने कहा कि इस पंचायत के लोग जहरीली हवा में जीने को मजबूर है,कम्पनी द्वारा प्रदूषण मापक यंत्र जहाँ लगाया गया है वहाँ प्रदूषण की पहुंच नहीं है।जिसके अम्बुजा प्रबंधन द्वारा प्रदूषण बोर्ड और सरकार को चकमा दिया गया है।इसके साथ ही कम्पनी के साथ सटे गांव में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नही हो रहा है,सिंचाई व्यवस्था चरमरा गई है व प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख गए जिसके कारण किसानों की फसलें भी तबाह हो गई है।उन्होंने कहा कि यहाँ के गाँवों को कहीं अन्य जगह विस्थापित किया जाए।एसडीएम अर्की शहजाद आलम ने कहा कि उन्होंने आज रौड़ी पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा करने के साथ प्राकृतिक जल स्त्रोतों,कम्पनी परिसर व प्रदूषण मापक यंत्र का भी जायजा लिया है।उन्होंने कहा कि यह गांव कंपनी के साथ सटे है जिस कारण यहाँ प्रदूषण फैल रहा है।इसके साथ ही प्रदूषण मापने वाला यंत्र भी किनारे लगाया गया है,जहां तक प्रदूषण नहीं पहुंच रहा है।एसडीएम ने कहा कि उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया है जल्द से जल्द उनका नियमों के तहत समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।इस मौके पर पंचायत प्रधान रौडी रीना शर्मा,उपप्रधान जीतराम बिट्टू,पंचायत सदस्य मदन शर्मा,हरदेव शर्मा, रजनी गौतम,मीना देवी,अनिल कुमार,संतराम,अजय शर्मा,विनय शर्मा,श्याम लाल शर्मा,संतराम,चेतराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बॉक्स में…

अंबुजा सीमेंट कंपनी के इकाई प्रमुख मनोज श्रीवास्तव ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार

आज अंबुजा में कवरेज के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को अपमानित करते हुए अबुजा प्रबंधन के इकाई प्रमुख मनोज श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बदतमीजी से पेश आते हुए कहा कि यह दुकानदारी बाहर करें।इस तरह की औद्योगिक क्षेत्र के अम्बुजा प्रबंधन के इकाई प्रमुख द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार को अपमानित करने जैसे शब्द निंदनीय है।

LIC

One thought on “एसडीएम अर्की ने अम्बुजा कंपनी से हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर ग्राम पंचायत रौडी के विभिन्न गांव का लिया जायजा,कंपनी प्रबंधन को लगाई फटकार।

  1. In this connection, it is very right decison taken by the sub divnal officer civil to locate all problems related to the land loosers and says that the issue as well polion of rouri panchyat is not according to the agreements with the area concerned and thanks to the officer in this regards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page