ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के मांजू क्षेत्र की सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर मांजू-पलोग-राहु जन कल्याण समिति ने कड़ा रोष प्रकट किया है। समिति के महासचिव के.सी. शर्मा ने इस सड़क की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क के दोनों ओर झाड़ियों की भरमार है, जिन्हें लंबे समय से नहीं काटा गया है। इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है और दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है।

शर्मा ने बताया कि शालाघाट सेक्शन के मांजू से धारड़ूधार तक की सड़क की झाड़ियां काटी जा चुकी हैं और उसका मेंटेनेंस भी नियमित रूप से किया जा रहा है, जबकि अर्की से मांजू तक की सड़क की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से बागी स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सड़क पर इतना पानी जमा हो गया है कि यह तालाब जैसी दिखने लगी है, जिससे गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस स्थिति के फोटो भी विभाग को भेजे जा चुके हैं, लेकिन कोई सुधार अब तक नहीं हुआ है।

शर्मा ने कहा कि इसके अलावा बागी से मांजू स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है। सड़क जगह-जगह से टूट गई है, और यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क बन चुकी है। इस वजह से बच्चों और आम नागरिकों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
महासचिव के.सी. शर्मा ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि उक्त सड़कों की तुरंत मरम्मत और झाड़ियों की सफाई की जाए।
लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता शशिपाल धीमान ने कहा कि जल्द ही सड़क के दोनों ओर की झाड़ियों की कटाई का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात के कारण सड़क की मरम्मत का कार्य रुका हुआ था, लेकिन अब मौसम साफ होते ही सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क की स्थिति बेहतर होगी और जनता को राहत मिलेगी।



