ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कुनिहार में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) अर्की के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने कुल 5 स्वर्ण और 4 रजत पदक जीते, जो उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिचायक है।

स्वर्ण पदक विजेताओं में चिराग, राजन, मोहित चौहान, साहिल और आरिफ का नाम शामिल है, जबकि दिवेश, नीरज, आकाश और सतीश ने रजत पदक अपने नाम किए। इन उपलब्धियों के साथ, स्वर्ण पदक विजेता छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं, जो कि सुंदरनगर में आयोजित होगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने इस शानदार सफलता का श्रेय शारीरिक शिक्षा शिक्षक कमल किशोर ठाकुर और पीईटी रमेश पंवर को दिया। उन्होंने छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




