ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन के अध्यक्ष एवं राज्य पेंशनर्ज कल्याण संघ कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार के.डी. शर्मा और जिला महासचिव जगदीश पंवर ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम शर्मा के आवाहन पर 20 सितम्बर 2024 को पेंशनरों की मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर रोष रैली और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
के.डी. शर्मा ने कहा कि सरकार को 15 सितम्बर तक हमारी मांगों को मानने का समय दिया गया था, लेकिन सरकार ने पेंशनरों की मांगों की अनदेखी की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बार आश्वासन दिया था कि जल्द ही संयुक्त सलाहकार समिति का गठन कर बैठक बुलाई जाएगी, लेकिन यह आश्वासन अब तक पूरा नहीं हुआ।
के.डी. शर्मा ने यह भी बताया कि 15 अगस्त को देहरा में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 75 वर्ष से ऊपर के पेंशनरों को छठे वेतन आयोग का 22.5% एरियर 1 सितम्बर से पेंशन के साथ दिया जाएगा, लेकिन यह वादा भी अधूरा रह गया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते की तीन किश्तें रोक रखी हैं, जबकि केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 से एक और किश्त महंगाई भत्ते की देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा, कई पेंशनरों के मेडिकल बिल पिछले 5 वर्षों से लंबित हैं।
के.डी. शर्मा ने जिला सोलन के सभी पेंशनरों से 20 सितम्बर को उपायुक्त कार्यालय के समीप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रोष रैली और धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। इस रैली के बाद पेंशनरों की मांगों का ज्ञापन उपायुक्त महोदय के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा।
यह जानकारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।