ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की में आयोजित राज्य स्तरीय सायर मेला के अवसर पर पूजा कला मंच बाड़ीधार (सरयांज) जिला सोलन के कलाकारों ने लोक संपर्क विभाग शिमला के सहयोग से प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। एसडीएम अर्की के निर्देशानुसार इस अभियान को मेला ग्राउंड, न्यू बस स्टैंड और ओल्ड बस स्टैंड अर्की में प्रभावी ढंग से संचालित किया गया।

दल के प्रभारी राजू भट्टी के नेतृत्व में कलाकारों ने स्थानीय जनता को नशे के गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से बताया गया कि कैसे ये योजनाएं समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही हैं और इसका लाभ आम नागरिक कैसे उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यह अभियान 16 सितंबर से 18 सितंबर तक सायर मेला के दौरान जारी रहेगा, जिसमें कलाकारों का यह दल हर दिन जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।





