ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पेड़ों के बिना जीवन सुरक्षित नहीं रह सकता, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
उपप्रधानाचार्य हितेश शर्मा ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जितने पेड़ काटे जाते हैं, उससे अधिक पौधे लगाने की जरूरत है ताकि संतुलन बना रहे। पौधे न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं, जिससे जीवन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होता है।
इस दौरान राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय डुमैहर के केंद्राध्यक्ष संजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत, सरकार के निर्देशानुसार ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत विद्यालय के सभी छात्रों और अध्यापकों को अपनी मां के नाम से एक पौधा लगाने और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, ताकि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।