ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने की। कार्यक्रम में हिंदी नारा लेखन,श्लोगन लेखन, चित्रकला, भाषण और निबंध लेखन जैसी गतिविधियों के साथ हिंदी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में विद्यालय के सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रात:कालीन सभा में कक्षा दसवीं के छात्र निशांत चौधरी और छात्रा हर्षिता ठाकुर ने हिंदी दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इसके बाद अन्य गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।