ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के गांव सेवड़ा चंडी के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से प्रदेश सचिवालय शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से पीएम श्री एवं उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में चल रहे विभिन्न पदों को भरने की मांग उठाई। सोशल मीडिया ब्लाक अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने सेवड़ा चंडी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि स्कूल में चल रहे सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव ने वर्षों से चल रहे रिक्त शारिरिक शिक्षक के पद को तुरंत प्रभाव से डेपुटेशन के आधार पर भरने के आदेश जारी किए। अन्य विषयों के रिक्त पदों को अगले माह तक भरने के का आश्वासन दिया,जिस पर ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्ण चंद महाजन,ईश्वर दत,जगदीश शर्मा,ओमप्रकाश,जीवन शर्मा मौजूद रहे।