ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुरजपुर में लोगों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया।लोगों का आरोप है कि प्रशासन पंचायत में लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है।बार बार समस्याओं से निजात दिलाने की मांग करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हो रही है।जिसके चलते लोगों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है।पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा कहना है कि पिपलुघाट चौक पर लोगों को सार्वजनिक शौचालय,रेन शेल्टर,पार्किंग आदि की सुविधा के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है।कई गांवों में गैस की गाड़ी नही पहुच पा रही है,पंचायत के अंतर्गत कई सड़कों की रिपेयरिंग समय पर नही हो रही है।पंचायत के कई गांवों में लोग पीने के पानी जैसी मूलभत सुविधा से वंचित है।जल शक्ति विभाग कई गांवों में खराब हो चुकी पाइपलाइन को नही बदल पा रहा है।उन्होंने बताया की प्रशासन को बार बार समस्याओं से अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है।जिसके चलते उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए है।उन्होंने बताया कि जब तक समस्याओं के समाधन के लिए प्रशासन सकारात्मक कदम नही उठता है तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
