ब्यूरो , दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ की जिला कार्यकारणी की बैठक 20नवंबर को कुनिहार स्थित एवर् ग्रीन होटल में सुबह 11बजे होगी
। जिला महामंत्री श्यामानंद शान्डील ने बताया की इस बैठक में प्रदेश महामन्त्री इन्दर पाल शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित रहेगे।बैठक में पैन्शनरो की प्रमुख मांगो को लेकर सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर आगामी रूपरेखा तैयार की जायेगी। उन्होने जिला संघ व कुनिहार इकाई के सभी पदाधिकारियों कार्यकारणी के सद्स्यो से इस आवस्यक बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है ।