ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट अर्की घटक से संबंधित फ्रॉड गाड़ियों की छानबीन रिपोर्ट को आए लगभग एक वर्ष बीत चुका है,वहीं शेष बची 42 गाड़ियों के दस्तावेजों की छानबीन रिपोर्ट पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।यह बात प्रेस के नाम जारी बयान में सभा सदस्य प्रकाश ठाकुर,टेकचंद शर्मा,विरेंद्र शर्मा,रमेश,सुरेंद्र वर्मा,बाबूराम,येतेश्वर शर्मा आदि ने कही।उन्होंने बताया कि दी माँगल लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा बागा में 2018-2019 के समय अर्की घटक में तत्कालीन प्रबंधन समिति व सभा कर्मचारियों की मिलीभगत से टोकन घोटालों को अंजाम दिया गया,कुछ सरमायदारों ने गलत व फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर अर्की घटक में गलत मल्टी एक्सेल डाल दिए।इन फ्रॉड गाड़ियों की एक रिपोर्ट 14 अगस्त 2020 को जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं सोलन द्वारा जमा करवा दी गई थी,इसके अलावा भी शेष बची 42 गाड़ियों में से एक रिपोर्ट सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन को मार्च 2001 में दे दी गई थी व एक रिपोर्ट तत्कालीन चेयरमैन सभा हंसराज शर्मा वरिष्ठ निरीक्षक सहकारी सभाएं कुनिहार को सौंप दी थी,उन्होंने बताया कि खेद का विषय है न तो सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन व न चेयरमैन हंसराज शर्मा ने इन शेष 42 गलत पाई गई गाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की।उन्होंने बताया कि सभा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु अभी तक सभा में कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।सभा सदस्य ने विभाग से आग्रह किया है कि सदस्यों के आर्थिक हितों को मध्य नजर रखते हुए शेष बची 42 गाड़ियों में गलत पाई गई गाड़ियों को तुरंत बाहर किया जाए।सभी सभा सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि यहां पर फैल रहे भ्रष्टाचार पर त्वरित कार्रवाई करें व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें।
बॉक्स…
जब इस बारे पूर्व चैयरमैन हंसराज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस समय सभा सदस्यों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि कुछ गाड़ियां सभा में गलत फाइलों से चल रही है,तब हमनें इनकी जाचं करवाई थी,इसमें से कुछ फाइलें गलत पाई गई थी।उसकी रिपोर्ट बनाकर सहायक पंजीयक सहकारी सभा सोलन को दे दी थी।अब कार्यवाही वहीं से ही होनी थी।
जब इस बारे वर्तमान चैयरमैन राकेश ठाकुर से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों के न्ययालय में मामले चल रहे हैं,वहां से जो भी फैंसला आएगा वह मान्य होगा।
जब इस बारे सहायक पंजीयक सहकारी सभा सोलन नीलम कश्यप से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि मै मीटिंग में व्यस्त हूँ इस बारे में मै अभी कुछ नहीं बता सकती।