ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से सामुदायिक सहभागिता कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के सभागार सुल्ली में आयोजित किया गया।इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यशाला के महत्व को सामजिक भागीदारी समुदाय के लिए समुदाय के द्वारा शामिल करना और कार्य वार्षिक कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करना ही सामजिक सहभागिता कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है।समुदाय के सुझावों को शामिल करके शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण,कृषि और जल प्रबधन परियोजना को समुदाय के साथ जोड़ना है,जिसके लिए अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्रयासरत है।कार्यक्रम प्रबंधक अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने कहा की सामाजिक जन संवाद करना और समुदाय के सुझावों का कार्यक्रम में शामिल कर योजना रूप से क्रियान्वित करने का प्रयास अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट करने के लिए सदैव तत्पर है।इस कार्यशाला में सामाजिक प्रतिनिधियों,खण्ड विकास समिति,पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि,किसान उत्पादक संघ,स्वयं सहायता समूह के प्रमुख और समिति के सदस्यों,स्वास्थ्य कार्यकर्ता इत्यादि करीब 85 सदस्य उपस्थित रहें।इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान दाड़लाघाट,सचिव जलागम परियोजना ने पानी का संरक्षण और उसके सही उपयोग के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा साथ मे ही पानी बचाने के लिए समुदाय की जन भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए इसके लिए समुदाय से आये हुए प्रतिनिधियों को इस कार्य के लिए सुझाव और भागीदारी का निमंत्रण दिया और साथ ही साथ प्राकृतिक जल स्रोत का संरक्षण और उसका समुचित उपयोग में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ते रहे इसकी रूपरेखा पर चर्चा की।इस मौके पर अनिल कुमार ने सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं के बारे में चर्चा की जिससे गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकता है।समाज के सभी प्रतिनिधिओं को आह्वान किया की विवेक पूर्ण व्यवहार समय मे कृषि का विकास कैसे हो इसकी जानकारी दी साथ ही साथ फलदार वृक्षों को नगदी फसल में जोड़ना जिससे कृषक जुड़ने लगे और उनका स्वरोजगार भी सुनिश्चित की जा सके।दाड़लाघाट विस्तार के सभी गांवों कि महिलाएं दुग्ध पालन के आजीविका से जुड़े इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रेरित किया जा रहा है,करीब सैकड़ो ऐसे महिला समूह अपनी भूमिका का निर्वाहन कर रही है।चिकित्सा सुविधाओं में होने वाली व्यवहारिक समस्याओ के लिए जागरूक होने पर बल दिया साथ ही साथ एसीएफ की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी सेवाएं गांवों में सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमो का पालन,गृह भृमण के माध्यम से सतत जारी रखेंगे।लोगों को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की गंभीर समस्या आ गई है,इस समस्या का समाधान के लिए अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन की आरोग्य टीम निरंतर प्रयासरत है।गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य जाँच के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन कर रही है।इसका रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई,शिक्षा विभाग,स्वस्थ्य विभाग,कृषि विभाग,जल परियोजना से जुड़े हुए विशेषज्ञ और प्रमुखों के विचार और प्रतिभाव को शामिल किया गया।इस मौके पर दाड़लाघाट,कश्लोग,मांगू,संघोई,चंडी,रौड़ी के पंचायत प्रधान,उपप्रधान व जिला परिषद सदस्यों सहित ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।