ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल अर्की में मंगलवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर आधारित वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, उनके परिवारों और प्रकृति के बीच भावनात्मक संबंध को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान पी.एल. गुप्ता ने स्कूली बच्चों को एक-एक पौधा भेंट किया और उन्हें अपने परिवार के साथ मिलकर इन पौधों को रोपने व पोषण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने की आदत बच्चों में जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करती है।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ को भी पौधे वितरित किए गए, जिससे सहभागिता की भावना को बढ़ावा मिला।

‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम ने सभी प्रतिभागियों के मन को छुआ। इस भावनात्मक पहल में मां और वृक्ष के पोषणकारी स्वभाव को एक सूत्र में पिरोया गया, जिससे कार्यक्रम सिर्फ वृक्षारोपण न रहकर एक भावनात्मक अनुभव बन गया।




