ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ, हिमाचल प्रदेश की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के पैन्शनरों की लंबित बकाया राशि और महंगाई राहत की किस्तों के भुगतान में विफलता के चलते, आगामी लोक सभा और विधान सभा के उप चुनावों में कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ मतदान किया जाएगा।
महासंघ के महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने बताया कि सरकार को अनेको बार पत्र लिखे गए और राज्य तथा जिला स्तर पर धरने, प्रदर्शन और रैलियां भी की गईं, परंतु सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसलिए, महासंघ ने चुनावों में विरोध करने का निर्णय लिया है। सभी जिला और अन्य इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने परिवार और रिश्तेदारों को सरकार के खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, श्यामा नंद शांडील, आर.पी.जोशी, गोपाल कृष्ण, सुशील शर्मा, भवानी शंकर, गोपाल शर्मा उपस्थित रहे।