ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन की छात्रा मिस्टी राज का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।

मिस्टी राज की माता नीरू पंवर एक शिक्षिका है और छात्रा के पिता हेम राज कॉलेज में प्रवक्ता है। इस उपलब्धि के लिए छात्रा के अभिभावकों ने स्कूल स्टाफ को श्रेय और धन्यवाद दिया । प्रधानाचार्या भीमा वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए छात्रा व उसके अभिभावकों को बधाई दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की यह पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व की बात है।







