ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय दिग्गल में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीए एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। मेजबान विद्यार्थियों द्वारा अतिथि विद्यार्थियों के लिए मॉडलिंग के साथ-साथ टैलेंट राउंड एवं अन्य मनोरंजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इनमें नीलेश को मिस्टर चार्मिंग,कोमल को मिस चार्मिंग, चंदन को मिस्टर पर्सनलिटी, सोनिया को मिस पर्सनलिटी,साहिल को मिस्टर फेयरवेल, एवं तमन्ना को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम के अंत मे सेमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हेतराम भारद्वाज ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

