ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत देवरा के अंतर्गत लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मन्जयाट में फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रेम गुप्ता रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ कुसुम गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम से हुआ। इस मौके छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर निशिता को मिस क्रिएटिव,रिद्धि को हेल्पिंग हैंड,जागृति को मिस पॉजिटिव एटीट्यूट, करविका को मिस एनरजेटिक, आदित्या को मिस्टर जेन्टलमेंन, भुवनेश को कुल डूड ,नमन को काइनहरटिड ,काव्या को बोल्ड पर्सनेलिटी, प्रणव हीरो ऑफ द क्लास, रेन को मिस्टर हैंडसम, हिमांशु को मिस्टर स्वीट मुण्डा, हिमांशु कुमार को स्पोर्ट्स स्टार, मोहित को मिस्टर चार्मिंग, विपुल को लाफिंग स्टॉक, सोमेश को साइलेंट ऑब्जर्वर, मृदुल को मिस्टर स्टूडियस और मनीष को मिस्टर इंटरोवर्ड्स चुना गया। इस अवसर पर शोमेश मिस्टर फेयरवेल व जागृति मिस फेयरवेल चुनी गई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।