ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत शालाघाट से मयावण सड़क मार्ग की हालत बहुत दयनीय हो चुकी है।
यह सड़क लगभग 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। इस सड़क मार्ग से घुमारी,प्योठा,दधोगी, मयावण व अन्य बहुत से गांवों के ग्रामीणों का प्रतिदिन आना होता है। दधोगी गांव के समाजसेवी रत्न शर्मा ने इस सड़क की दुर्दशा पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि वे अपने गांव से प्रतिनिधिमंडल लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों से मिल चुके है पर सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस सड़क की टायरिंग कई जगह उखड़ चुकी है और सड़क में जगह-२ पड़े गड्ढों को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क। इसके कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है । रत्न शर्मा सहित सभी ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से इस सड़क में जल्द से जल्द टायरिंग करवाने की मांग की है ।
बॉक्स में
इस सम्बंध में जब अधिशाषी अभियंता शशिपाल धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क का पैचवर्क करवा कर इसे जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा।