ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में 19 फरवरी जेष्ठ सोमवार को गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति व शम्भू परिवार की एक आवस्यक बैठक 19 फरवरी शाम 5 बजे रखी गई है जिसमे गुफा में 26 फरवरी से आयोजित होने वाली 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा व शिवरात्रि कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
समिति अध्यक्ष ने सभी समिति पदाधिकारियों,सदस्यों व शम्भू परिवार से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पहुंचकर अपने सुझाव दें। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी से सात मार्च तक 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा, 8 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम व 9 मार्च को विशाल भण्डारे का आयोजन गुफा परिसर में होगा। इन्ही कार्यक्रमो को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक रखी गई है। उन्होने बताया कि 19 फरवरी जेष्ठ सोमवार को परिसर में विशाल भण्डारा भी क्षेत्र वासियों के लिए रखा गया है। जिसमे सभी क्षेत्रवासियों से भण्डारा ग्रहण करने की अपील की गई है यह भण्डारा दोपहर 12 बजे हवन व पूर्णाहुति के साथ आरम्भ कर दिया जाएगा।