ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया ।
इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि सड़क सुरक्षा क्लब के 40 विद्यार्थियों ने बातल चौक पर नुक्कड़ नाटक किया तथा महाविद्यालय परिसर से बातल चौक तक रैली निकाली। रैली को महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी प्रोफेसर सोहन नेगी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी दी उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे समाज में सड़क सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध करवाएं जिससे कम से कम दुर्घटनाएं घटित हों। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि सड़क पर ड्राइव करते समय हमें आत्म सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं राइडर दोनों को हेलमेट पहनना चाहिए।