ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमालयन गॉट टैलेंट की ओर से सोलन में आयोजित ग्रैंड फाइनल में डांस ऑपन ए ड्रीम अकादमी दाड़लाघाट के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अकादमी के कोरियोग्राफर साहिल शर्मा ने बताया कि दाड़लाघाट के विद्यार्थियों ने टीवी राउंड में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का खिताब अपने नाम करते हुए डांस अकादमी दाड़लाघाट का नाम रोशन किया। सोलन में आयोजित इस शो के संस्थापक नरेश कौंडल ने कहा कि इस शो को नेशनल टीवी पीआर टेलीकास्ट किया जाएगा। कार्यक्रम में जज के तौर पर डांस दीवाने के सीजन वन के विजेता दीनानाथ,फेमस कोरियोग्राफर डायमंड मयूरी,प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा,नाटी स्टार अजय चौहान,हिमाचल यूथ आइकन अमित भाटिया,गायक सुरेश वर्मा,कल्चर प्रमोटर शिवानी ठाकुर,गायक आलमगीर खान,आरजे राहुल 85777, कोरियोग्राफर साहिल शर्मा,चित्रकार चेतन कश्यप भी शामिल रहे। डांस अपॉन ए ड्रीम डांस अकादमी दाड़लाघाट के कोरियोग्राफर साहिल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल छ बच्चों ने भाग लिया। जिसमे दो बच्चों ने हिमालयन गॉट टैलेंट के टीवी राउंड में जूनियर वर्ग में मिष्टी ने द्वितीय व मिशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। साहिल ने बताया कि प्रतियोगिता में हर्षिता टॉप फाइव में रही,वैशाली सीनियर वर्ग में टॉप टेन,केशिका व अन्नय ने भी डांस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।