विद्यालय की प्रधानाचार्य भीमा देवी ने किया शिविर का शुभारंभ
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर शुरू हुआ । 31अक्तूबर तक चलने वाले शिविर में 22 एनएसएस स्वायंसेवी भाग ले रहे हैं ।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य भीमा देवी ने किया।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगत राम वर्मा , उप प्रधानाचार्य किरण शर्मा, एनएसएस कार्यकारी अधिकारी सत्या देवी,स्टाफ के सदस्यों और एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहने और नशे से दूर रहने की सलाह दी। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगत राम वर्मा ने कहा कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों में आपस में मिलजुलकर काम करने की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकारी अधिकारी सत्यादेवी ने एनएसएस स्वयंसेवियों के साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक स्टाफ से जया शर्मा, हेमलता, पूर्ण चंद , सुनीता शर्मा, पूनम, नंदिता, प्रियांका, पूनम, हेमलता भाटिया, प्रोमिला ,वंदना शामिल रहे।





