ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला का राजतिलक के कार्यक्रम के साथ समापन हो गया ।

समापन कार्यक्रम मे स्थानीय देव धारवाले देवता के मुख्य गुर भुवनेश्वर शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। रामलीला क्लब द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत श्रीराम वंदना से की गई व भगवान राम का राजतिलक हुआ। उसके पश्चात वर्षों से चली आ रही प्रथा के अनुसार सभी पात्रों का परिचय करवाया गया । बता दें कि रामलीला क्लब के निदेशक हेमेंद्र गुप्ता पिछले 42 वर्षों से इस क्लब से जुडे हैं तथा माता सीता का अहम किरदार निभा चुके हैं ।
उसी प्रकार संगीत निदेशक मनोज सोनी भी काफी लंबे समय से क्लब का अभिन्न अंग हैं व भगवान राम के किरदार की अहम भूमिका अदा कर चुके हैं ।

प्रधान अजय रघुवंशी (केवट व कुंभकरण) व उनका बेटा दुष्यंत रघुवंशी (सामान्य) ,क्लब के उपाध्यक्ष चमन भारद्वाज (लखटकिया महाराज व मंथरा) व उनका बेटा यश भारद्वाज (सामान्य), क्लब के सचिव विजय भारद्वाज (भरत) उनके दो बेटे उदित (माता सीता) व लक्षित भारद्वाज (भगवान शिव), सदस्य राहुल गौतम (रावण) व उनका बेटा तेजस्वी गौतम (सुग्रीव व अन्य), देवेन्द्र ठाकुर (लक्ष्मण) व उनका बेटा सिकंदर (सामान्य), क्लब के सदस्य नीरज गुप्ता (विभीषण) व उनका पुत्र दिव्यांश गुप्ता (सामान्य) भी रामलीला में किरदार निभा रहे हैं ।
इसके अलावा भी रामलीला क्लब अर्की में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिन्होने अपना किरदार बखूबी निभाया । इस मौके पर दशहरा उत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। घडा फोड प्रतियोगिता के विजेता आधविक गुप्ता रहे जबकि उपविजेता रहे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार वितरित किजए गए।





