जिला सोलन ने जारी किया स्पोर्ट्स कैलेंडर
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पूर्व एडीपीओ बलदेव राज तथा वर्तमान एडीपी ओ महेन्द्र सिंह एवं जिला प्रधान भास्कर ठाकुर, गईघाट विद्यालय के प्रिंसिपल की अध्यक्षता में सोलन जिला का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला कार्यकारिणी तथा 9 ब्लॉक के प्रधान की मौजूदगी रही।
जिला प्रधान भास्करानन्द ने जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष 11 जुलाई से कंडाघाट धर्मपुर सोलन ब्लॉक में अंडर 14 प्रतियोगिताओं का आगाज होगा इसके बाद क्रमशः सभी नौ खंडों में और दो प्राइवेट खंड के टूर्नामेंट किए जाएंगे। प्रत्येक खंड के स्थान को निश्चित कर दिया गया है ।आज देलगी विद्यालय में हुई बैठक में सभी से चर्चा करके इस वर्ष स्पोर्ट्स मीट को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की दृष्टि से बातचीत की गई ।हमें विश्वास है की कोविड-19 बाद इस वर्ष पहले की तरह बिना किसी व्यवधान के यह प्रतियोगिताएं संपन्न की जाएगी।
समस्त जिला सोलन के प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षकों के सहयोग से इन प्रतियोगिताओं में बच्चे सहजता से भाग ले सकेंगे । कंडाघाट ब्लॉक का वैल्यू चायल, धर्मपुर ब्लॉक देलगी, सोलन ब्लॉक गौड़ा, नालागढ़ रेढु, रामशहर सौर कुठार ब्लॉक का चंडी, पटा मेहलोग ब्लॉक का मण्ढाला,अर्की का बथालंग , धुन्धन ब्लॉक का सरयांज स्थान निश्चित कर दिया गया है ।
इन सभी स्थानों पर उचित व्यवस्था का प्रावधान किया जाएगा तथा सभी ब्लॉक्स में होने वाली प्रतियोगिताओं के मेन्यू का भी निर्धारण कर दिया गया है ।
इस वर्ष ठहरने एवं खाने की उचित व्यवस्था के लिए शारीरिक शिक्षक संघ प्रतिबद्ध है।