नीरज गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में ब्लॉक स्तर पर युवा संसद का आयोजन किया गया ।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य संसद में होने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देना है। जिसमें अर्की ब्लॉक के 13 स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार छात्र तथा छात्रा , भूमती, मांगू, मांझू, बथालंग, बवासी, चंडी, मंज्याट, बखालग, दानोघाट, अर्की छात्र तथा छात्रा के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस दौरान उन्होंने संसद में होने वाली कार्यप्रणाली को दर्शाया । इस दौरान नोटबन्दी, रेल दुर्घटना, महिला पहलवानो का मुद्दा, मणिपुर कांड, यूक्रेन, रूस युद्ध कोरोना महामारी, महिला सुरक्षा इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई। स्कूल के छात्रों ने संसद में होने वाली कार्यप्रणाली को सीखा । बतौर निर्णायक प्रवक्ता अमरदेव, दर्शन कुमार, चेतराम ने प्रतिभागियों के क्रियाकलाप का निर्णय किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।