ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की एनएसएस इकाई ने नशा निवारण पर अलख जगाया।
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 19 जून से 25 जून तक नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने नशा निवारण अभियान में नारा लेखन,निबंध लेखन,पेंटिंग आदि गतिविधियों व प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। नारा लेखन में मुस्कान ने प्रथम,पूजा ने द्वितीय व सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला में जसवीना ने प्रथम,नम्रता भारद्वाज ने द्वितीय स्थान और निकिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्वयंसेवी ज्योति ने अपने वक्तव्य में नशे के प्रकार,होने वाली बीमारियों तथा प्रभावित होने वाले समाज पर विस्तृत जानकारी दी। एनएसएस के बैनर तले जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।कार्यकारी प्रधानाचार्य नरेंद्र कपिला ने बताया ड्रग फ्री हिमाचल एप्प पर नशे से पीड़ित व्यक्ति की जानकारी आप दे सकते हैं,जो व्यक्ति इसके शिकार हैं वह अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्य की ओर लगाकर इसे बचाव करें।