ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की एनएसएस इकाई ने विश्व रक्तदाता दिवस मनाया। कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष बट्टू ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य अभियान से संबंधित अधिकारिक अभियानों में से रक्तदाता दिवस एक है।
इस वर्ष रक्त दे,प्लाज्मा दे,जीवन सांझा करो,अक्सर साझा करो थीम के साथ जागरूकता दिवस मनाया। एनएसएस स्वयंसेवी भूमिका ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु में रक्तदान में अपनी भूमिका निभा सकता है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए महादान कहा गया है स्थानीय जनता में इसके इस अभियान के प्रति जागरूकता जगाएं तथा मन में फैली रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान करने के लिए व्यक्तियों को प्रेरित करें।
रक्तदान करने वाले व्यक्तियों का हमें दिल से धन्यवाद करना चाहिए।इस अवसर पर महेंद्र कौंडल,नरेन्द्र कपिला,सन्तोष शर्मा,विनोद,नरेंद्र,जेपी मिश्रा,नीलम,राजेश,अंजू,कुलवंत,सुरेंद्र,सुमन,अनीता,सुदेश,सुमन लता,विजय,किरण,अनीता कौंडल,सन्तोष बट्टू,धर्म दत्त,मुकेश,मदन,रुचि,जितेंद्र,हेमंत,मंजू,विमला,मीरा मौजूद रहे।