ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सोलन का त्रैवार्षिक चुनाव 2022-25 बी आरसी सभागार अर्की में रविवार को आयोजित किया गया जिसमें जिला सोलन के विभिन्न खंडों के प्रधान, महासचिव, वित्त सचिव और जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में मुख्याध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट हरीश गुप्ता और लच्छी राम ठाकुर बीआरसी अर्की रहे। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान मोहनलाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न खंडों से आए हुए सभी विज्ञान अध्यापकों ने सर्वसम्मति से विजय कुमार (नालागढ़)को जिला सोलन का प्रधान, तिलक राज शर्मा (अर्की) को जिला महासचिव , तेजेंद्र कुमार (दाड़लाघाट) को वित्त सचिव और मनोज कुमार (कंडाघाट) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना । शेष जिला कार्यकारिणी को चुनने का अधिकार उपरोक्त चुनी गई कार्यकारिणी को दिया गया। इस मौके पर विज्ञान अध्यापक हेमंत कुमार ,दिनेश कुमार ,कपिल, हेमराज, संजय कौशल अनिल कुमार ,नरेश कुमार सहित 35 विज्ञान अध्यापकों ने चुनाव में हिस्सा लिया।
नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि जिला सोलन के विज्ञान अध्यापकों के विभिन्न मुद्दों को हल के लिए प्रदेश कार्यकारिणी से बातचीत की जाएगी। प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ का चुनाव 10 जून को आयोजित होगा।