ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजधानी शिमला में बी. सी. एस. स्थित माशवी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपीटीशन ने दो भागों में करवाई गई परीक्षा मेगा माइंड ऑफ शिमला का परिणाम घोषित कर दिया है। माशवी के निदेशकों विशाल गुप्ता और ममता गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे शिमला जिले से लगभग 250 स्कूलों के 1475 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। यह परीक्षा कक्षा आठवीं से बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए करवाई गई थी। जिसमें धामी पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र इशांत शर्मा ने जिला भर में 76वां रैंक तथा छात्रा सुहाना ने 162वां रैंक हासिल किया है।
धामी ज़ोन में से इशांत शर्मा को चौथा स्थान प्राप्त करने पर माशवी इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग हैड ऋषि वर्मा द्वारा मैडल व ‘मेगा माइंड ऑफ शिमला’ प्रमाणपत्र और छात्रा सुहाना को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
धामी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा रानी ने दोनों छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।